रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेडी गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक पर सवार जीजा-साली को टक्कर मार दी, हादसे में जीजा और साली गम्भीर रूप से घायल हो गए, वहीं दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहांपर घायलों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी प्रदीप की देवबंद क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रिश्तेदारी में किसी का देहांत हो गया था, सोमवार को प्रदीप अपनी एक रिश्तेदारी में गया था। जहां से अपनी साली को लेकर बाइक पर वापस अपने घर लौट रहा था, जैसे ही प्रदीप मंगलौर के उदलहेडी गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।