हरिद्वार TODAY
रुड़की में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को उठाकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले कर थाने ले गई, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, बच्चे को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है, वहीं परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक डेड वर्षीय हम्माद पुत्र शमशेर शनिवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान एक युवक के द्वारा बच्चे को उठा लिया गया, इसके बाद जैसे ही युवक बच्चे को लेकर दूसरे मोहल्ले में पहुंचा तो कुछ लोगों ने इस युवक से पूछताछ की, पूछताछ में युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई कर दी गई, तब जाकर उक्त युवक के द्वारा बच्चा उठाने की बात कहीं गई, वहीं आनन-फानन में बच्चे के परिजन बच्चे की तलाश करते हुए वहां पहुंचे और बच्चे को पहचान लिया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया, साथ ही पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, अब परिजनों के द्वारा आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जा रही है, हालांकि बच्चा उठाने वाले युवक के मामले में अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कहां का रहने वाला है, आरोपी की भाषा भी नहीं पहचानी जा रही है।
रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति एक बच्चे को उठाकर ले जा रहा है, जिसपर पुलिस ने आरोपी गो गिरफ्तार कर लिया, उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, साथ ही आरोपी के बारे मे भी जानकारी जुटाई जा रही है।