रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव के छात्र की हत्या का खुलासा आज एसएसपी हरिद्वार ने कर दिया है। दरस्सल मृतक राज सिंह उर्फ मंजीत अपने घर से स्कूल गया हुआ था जो छुट्टी के बाद से घर वापस नहीं लौटा था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन मंजीत का कुछ पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद परिजनों ने 23 अक्टूबर को मंगलौर कोतवाली में मंजीत की गुमसुदगी दर्ज कराई थी। वहीं मंजीत का अगले दिन मखदूमपुर के जंगल से शव बरामद हुआ था, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलौर, देवबंद मार्ग पर जाम लगा दिया था।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र की हत्या उसके ही एक साथी अंशुल पुत्र संदीप ग्राम शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा ने की थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक मंजीत उसकी बहन पर बुरी नज़र रखता था, कई बार समझने के बाद भी जब वह नही माना तो उसने स्कूल के लिए निकले अपने साथी को घुमाने के लिए मखदुमपुर गाँव की तरफ ले गया और पहले से ही साथ लाए तमंचे से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।
वहीं हत्या के बाद आरोपी ने अपना तमंचा गाँव के ही एक नाबालिग बच्चे को रखने के लिए दे दिया था। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमे एक आरोपी को रुड़की जेल और दूसरे को जुनाइल कोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।