रुड़की: विवाहिता को पिछले पाँच सालो से कम दहेज़ लाने पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर साथ ही उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए धोखे से दस्तख़त करवाने का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व 2016 में उत्तरप्रदेश के जिला मुज़्ज़फरनगर के गाँव बागो वाली में हुई थी पर उसके सुसराल वालो ने शादी के कुछ समय बाद से ही उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। क्योंकि सुसराल वालो को उसके परिजनों के द्वारा दिया गया दहेज कम लगता था, साथ ही उसे बार-बार आपत्तिजनक शब्द कह कर उसे सुसराल छोड़ने को मजबूर करने लगे। इसी बीच उन्होंने महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाया और उसे सऊदी अरब लें जाने के नाम पर तलाक के कागज़ों पर साइन करा डाले।
महिला के पति जावेद के साथ-साथ उसकी बहन और भाई भी उसे अनेको तरह से प्रताड़ित करने लगे, साथ ही उसके पति द्वारा सिगरेट से उसके शरीर को दागा जाने लगा और किसी को भी कुछ ना बताने की धमकी दी जाती रही। इसी बात को लेकर महिला अपने बच्चों के भविष्य को लेकर सबकुछ सहन करती रही। वही जब महिला के पति जावेद हिंदुस्तान छोड़ कर सऊदी अरब पहुँच गया और उसे किसी भी तरह का खर्चा पानी देना बंद कर दिया। साथ ही उसके नाखून तक उखाड़ डाले, वही 25 अप्रेल 2021 को उसके पति, सुसर व देवर उसे गाड़ी में बैठाकर उसके घर छोड़ गए, जिसके बाद 15 अक्टूबर को महिला का पति रुड़की आया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे तलाक देकर चला गया, वहीं संबंधित मामले में महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।