हरिद्वार TODAY
रुड़की: अमीर युवती को फंसाने के लिए एक युवक ने मर्सिडीज के साथ फेसबुक पर फोटो डाल दिया, वहीं युवक इस काम में सफल हो गया, युवक ने अमीर घर की युवती से शादी कर ली, जब युवती ससुराल पहुंची तो युवक का कच्चा मकान देख उसके होश उड़ गए, जिसके बाद पत्नी ने अपने पति से दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग कराने की डिमांड रख दी, वहीं पति के इंकार करने पर हंगामा हो गया, जिसके बाद पति ने पुलिस की शरण ली, पुलिस जांच में पता चला कि युवती दो बार पहले भी शादी कर चुकी है, दोनाें ही एक दूसरे को रुपये के लालच में धोखा देने में लगे थे।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक मजदूरी करता है, किसी अमीर घर की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी करने की चाह ने उसका ही सुख चेन छीन लिया, फेसबुक पर मर्सिडीज के साथ मजदूर का फोटो देख करीब एक साल पहले दिल्ली की युवती उसके प्रेम के झांसे में आ गई, वहीं एक साल तक इनका प्यार चला, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में शादी कर ली, इसके बाद दोनों दिल्ली में ही किराए के मकान में रहने लगे, रमजान में युवक अपने गांव रामपुर आ गया, उसके पीछे-पीछे पत्नी भी ससुराल आ गई, ससुराल में घर की हालत देख उसके होश उड़ गए, यहां पर आकर पत्नी को पता चला कि उसका पति मजदूर है, इसका पता चलते ही युवती ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद युवक और उसके परिजनों के हाथ पांव फूल गए, युवक ने पत्नी को किसी तरह से शांत किया, जिसके बाद पत्नी ने उसे महंगे शोरूम में शॉपिंग करने के लिए कहा, युवक उसे रुड़की के एक शोरूम में ले गया, लेकिन उसने दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग करने की बात कही, जब युवक ने पत्नी की बात से इंकार किया तो वह हंगामा करने लगी, वहीं परेशान होकर पति कोतवाली गंगनहर पहुंच गया और पत्नी पर कार्रवाई की बात कही, पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगी, उसने पुूलिस को बताया कि वह कई बार विदेश जा चुकी है, उसे धोखा देकर शादी की गई है, उसने पति पर कार्रवाई की मांग कर दी, पुलिस ने उसका पासपोर्ट देखा तो पुलिस भी दंग रह गई, उसका पसपोर्ट पूरी तरह से भरा हुआ था, वह कई बार सऊदी अरब जा चुकी है, पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पता चला कि युवती पहले भी दो बार शादी कर चुकी है, उसने युवक के साथ अब तीसरी शादी की है, पुलिस की जांच में साफ हो गया कि दोनों ने रुपयों के लालच में एक दूसरे को धोखा देकर शादी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे आड़े हाथों लिया, सच्चाई सामने आने के बाद युवक ने भी सिर पीट लिया, इसके बाद दोनों ही कोतवाली से चुपचाप लौट गए।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि दोनों ही एक दूसरे को धोखा दे रहे थे, सच्चाई सामने आने के बाद दोनों ही वापस लौट गए।