रूड़की: मंगलौर के हरचंदपुर निजामपुर गांव के शिव मंदिर के तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण खौफ के साये में जी रहे थे, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी , वन विभाग की टीम की काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तालाब में जाल लगाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर के हरचंदपुर निजामपुर गांव में ग्रामीणों के द्वारा तालाब में मगरमच्छ देखा गया था , मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था, वहीं ग्रामीणों ने तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी थी, सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा है। वहीं वन दरोगा पंकज शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वरा सूचना मिली थी, सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है , जिसको अब उचित स्थान पर छोड़ा जाएगा।