रुड़की के सिसौना गांव में बुधवार की शाम को एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने प्रेमी युगल का शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया, वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि फैक्ट्री कर्मी राधिका निवासी नेथना गांव जिला नैनीताल अपनी बहन त्रिवेणी के साथ डेढ़ करीब महीने से भगवानपुर के सिसोना गांव में कमरा किराए पर लेकर फैक्ट्री में नौकरी करती थी। युवती का गांव ककोड थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल निवासी गणेश मेवाड़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, युवती ने बुधवार को अपने प्रेमी को सिसौना गांव बुलाया था और बहन को फैक्ट्री में काम करने के लिए भेज दिया। बहन ने जब शाम के समय कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों चुन्नी के फंदे से लटके हुए मिले, मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो लोगों ने इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।