रुड़की: जैनपुर झँझेडी गांव के पास गाधारोना रोड पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। जिसके गले मे रस्सी बंधी थी, दोनों पैरों व हाथ के नाखून से खून बह रहा था। पैरों में भी चोट के निशान थे। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
कोतवाली मंगलोर अंतर्गत गांव घोसीपुरा निवासी 17 वर्षीय सौरभ पुत्र मुर्तजा बुधवार की दोपहर से लापता था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। शाम के समय युवक की लोकेशन भगवानपुर चंदनपुर आ रही थी, जिससे पुलिस व परिजन रात भर युवक को तलाश करती रही लेकिन युवक का कुछ पता नही चला। सुबह सवेरे खेत पर चारा लेने गए जैनपुर झँझेडी निवासी खेत स्वामी ने पेड़ पर लटका शव देखकर पुलिस को सूचना दी, इस बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया ओर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक के पैरों व हाथों के नाखूनों से खून बह रहा था, जबकि पैरों में भी चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था जैसा युवक को मारकर पेड़ से लटकाया गया है।
वहीं इस मामले में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला का कहना है कि युवक का शव बरामद हुआ है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, शव की पहचान हो चुकी है।