रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 2 चेन स्नेचिंग के मामले में इमरान नाम के एक आरोपी को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडा गया आरोपी इमरान रामपुर डांडी का निवासी है।
बता दें कि 9 अक्टूबर को एक महिला से मॉर्निंग वॉक करते हुए चेन छीन ली गई थी। घटना के समय उसके एक साथी को भीड़ ने मोके पर ही पकड़ कर पुलिस को सौप दिया य था, जबकि इमरान फरार हो गया था। इसके अलावा इमरान ने 19 अगस्त को मिलन फार्म हाउस के पास भी मकतुपुरी निवासी सत्यवती से चेन लूट ली थी, आरोपी इमरान ने इस घटना को भी अंजाम देने की बात कबूली है।
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, आरोपी के पास से दो पीली धातु की चेन भी बरामद की हैं, पुलिस अब आरोपी को नयायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।