रूडकी के चुडियाला गांव में आज मेला लगा हुआ था, मेले में खरीदारी करने के लिए आस-पास के क्षेत्र से लोग आए हुए थे, इसी दौरान ग्रामीणों की नजर मेले के पास ही खेत में पड़ी तो ग्रामीणों को एक युवक बेहोशी की हालत में दिखाई दिया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तभी किसी ने पुलिस को सुचना दे दी, सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस बुलाकर युवक के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया, जहाँ पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बता दे की आज चुडियाला में आज कुछ ग्रामीणों को खेत में एक युवक का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सुचना क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, भीड़ में शामिल कुछ लोगो को लगा कि युवक अभी बेहोश है और उसे बचाया जा सकता है। जिस कारण उन्होंने बेहोशी की हालत में युवक मिलने की सुचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस युवक की पहचान के प्रयास कर रही है, जानकारी मिली है कि युवक के बांए हाथ पर ॐ और त्रिशूल का निशान बना हुआ है।