रूड़की: आज मंगलौर के नारसन बॉर्डर पर पहुंची लखीमपुर खीरी कांड में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा, जहां से संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अस्थि कलश यात्रा को नारसन से झबरेड़ा, इकबालपुर और भगवानपुर होते हुए मंगलौर की मंडी में पहुंची है। वहीं जगह-जगह किसानों के द्वारा अस्थि कलश यात्रा को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें भारी संख्या में किसान जगह-जगह मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को हरिद्वार में शहीद किसानों की अस्थि विसर्जन करने का कार्यक्रम है, जहां भारी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे। वही भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने बताया कि इस कलश यात्रा को आज नारसन बॉर्डर से शुरू कर दिया गया है, आज यह यात्रा झबरेड़ा, इकबालपुर, भगवानपुर, और खानपुर में निकाली गई है। कल ये यात्रा लक्सर से शुरू की जाएगी।वहीं इस यात्रा का समापन 23 अक्टूबर को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन करने के बाद किया जाएगा।