रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने मानवता की मिसाल पेश की है, दरअसल रूड़की में एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए, वहीं पीछे से आ रहे रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सभी घायलों को अन्य दूसरी गाड़ी में बैठाकर सिविल अस्पताल ले कर गए, जहां सभी घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया।
बता दें कि दीपक कुमार कालू वाला पहाड़ीपुर थाना बिहारीगढ़ अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रुड़की के नगला इमरती गांव में अपने एक दोस्त के यहां मिलने के लिए आए हुए थे, वहीं आज दोपहर दीपक अपने दोस्त के यहां से वापस अपनी स्कूटी से पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने घर वापस जा रहा था, जैसे ही वह शेरपुर गांव के करीब पहुंचा तो पीछे से आ रही एक इंडिका कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें दीपक कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने घायलों को एक अन्य वाहन द्वारा रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचा कर सभी घायलों का उपचार कराया। वहीं कार चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, घायलों को उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी गई है, परिजनों के पहुंचने तक घायलों को अस्पताल में रखा गया है।