हरिद्वार TODAY
रुड़की में जोमैटो राइडरों ने जोमैटो कंपनी के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, जोमैटो राइडर्स ने रुड़की में रैली निकाल कर अपना विरोध जताया है, उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वह काम नहीं करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान जोमैटो कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है, कंपनी के द्वारा आर्डर कम कर दिया गया, जिससे राइडर को ऑर्डर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है, उनका आरोप है कि कंपनी 3 किलोमीटर दायरे के अंदर की एक डीलीवरी के 25 रुपये देती है, इसी के साथ राइडर्स को उसी दायरे की दूसरी डीलीवरी भी दे दी जाती है जिसका कोई पैसा कंपनी नहीं देती, जिससे राइडर को काम करने में परेशानी हो रही है, इसी के चलते सभी राइडरो ने इकट्ठा होकर रैली निकाली और कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक कंपनी राइडर्स के बारे में नहीं सोचेगी तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।