रुड़की में सोलानी पार्क पुल पर सुनहरा निवासी स्कूटी पर सवार महिला से दो बाइक सवार बदमाश पर्स झपट कर फरार हो गए। घटना बुधवार देर रात की बताई गई है, पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है, पुलिस अब आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी रूबी नामक महिला बुधवार की रात अपनी स्कूटी से करीब 10 बजे जवालापुर से रूड़की अपने घर आ रही थी, जैसे ही महिला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क पुल पर पहुंची तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके पर्स पर झपट्टा मार दिया और महिला का पर्स लेकर फरार हो गए, इस दौरान महिला नीचे गिरने से बाल-बाल बच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।