रुड़की: आज बुधवार को सीपीयू पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया गया, जो थैलेसीमिया से पीड़ित व अन्य जरूरतमंदों के उपयोग में लाया जाएगा। उनके प्रोत्साहित करने पर अन्य जनता के लोगों द्वारा और का0 सुभाष ने भी अपना ब्लड डोनेट किया।
गौरतलब है कि एसआई अनिल कुमार द्वारा आज रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया गया है, दरअसल पूर्व में भी कई बार अनिल कुमार द्वारा रक्तदान किया गया है और इनके द्वारा कई सामाजिक कार्य समय-समय पर किए जाते रहे हैं। कभी गरीब असहाय लोगों को सर्दी में कंबल बांटना और कोरोना काल में निर्धन लोगों को खाना खिलाना, दवाई वितरित करना आदि कार्य किए जाते रहे हैं, जिससे जनता द्वारा सीपीयू की प्रशंसा भी की जाती रही है।