रुड़की के मंगलौर पहुंचने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद का हैदर अली जैदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने कहा कि वसीम रिजवी ने भले ही धर्म बदला हो लेकिन उससे पहले उसे इस्लाम से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी एक अच्छा इंसान नहीं है दूसरे धर्म के लोगों को भी वसीम रिजवी से सावधान रहना चाहिए। उस की कारगुजारी सबके सामने जाहिर हो चुकी है, उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, जो संपत्ति चली गई है उन्हें वापस लाने का प्रयास करना चाहिए। वक्फ बोर्ड की जो संपत्ति है उनका सही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वक्त बोर्ड की संपत्ति का सही इस्तेमाल होना चाहिए जिससे पूरी कौम तरक्की कर सके। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जांच होनी चाहिए, कल्बे जव्वाद ने कहा कि कोई कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। वह अपनी जुबान से वसीम रिजवी का नाम भी नहीं लेना चाहते। यह बात मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने मंगलोर मैं आयोजित प्रेस वार्ता में कही है। इस मौके पर उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक