रुड़की के पुरानी तहसील स्तिथ पड़ाव में अब जल्द ही मल्टी स्टोरी पर्किंग बनाई जाएगी, इस पर्किंग की जिम्मेदारी हरिद्वार रुड़की विकास प्रधिकरण को दी गई है, जिसका विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम व सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण भी किया है।
बता दें कि रुड़की की पुरानी तहसील में जल्द ही 14 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी पर्किंग बनाने की जिम्मेदारी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है, जिसमे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों सहित सिचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर्किंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।
वही नगर निगम के सहायक अधिकारी चंद्रकांत भट का कहना है कि पर्किंग का कार्य तकनीकियों से जुड़ा है इसी लिए इसका काम विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है जिसे तेज़ी के साथ पूरा कराया जाएगा।