रुड़की: शनिवार की दोपहर निर्माणाधीन शौचालय का लेंटर गिरने से राज मिस्त्री की मौत हो गई, राज मिस्त्री शौचालय के लेंटर का सैटरिंग खोल रहा था इसी दौरान लेंटर भरभराकर गिर गया जिसमें राज मिस्त्री दब गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए जिसके बाद राज मिस्त्री को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया, वहीं आनन-फानन में राज मिस्त्री को गम्भीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहांपर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड-नागल गांव निवासी नसीम नामक व्यक्ति अपने मकान में निर्माण का कार्य करा रहा है। मेहवड-नागल गांव निवासी इस्लाम यहां पर राज मिस्त्री का काम कर रहा था। करीब 15 दिन पहले ही शौचालय पर लेंटर डाला गया था। राज मिस्त्री इस्लाम शनिवार को शौचालय के लेंटर का सैटरिंग खोल रहा था जैसे ही इस्लाम ने लेंटर के नीचे की गई सैटरिंग की बल्ली निकाली तो अचानक लेंटर भरभराकर गिर पड़ा और इस्लाम लेंटर के मलबे में दब गया। हादसा होने के साथ ही आसपास मौके पर हड़कंप मच गया, हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में मलबा हटाकर राजमिस्त्री को बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर हालत में राजमिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर गांव में मातम पसरा है। पुलिस को भी हादसे की सूचना नहीं मिली है।
वहीं कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी, फिलहाल पुलिस को इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है।