रुड़की: इंडियन आइडल सीजन 12 के 6 फाइनलस्टो में से एक मोहम्मद दानिश आज साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अपने और देश मे अमनो अमान के लिए दुआ की।
बता दें कि मोहम्मद दानिश अपनी इतनी कामयाबी को लेकर आज विश्व प्रसिद्ध साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी के लिए पहुंचे जहां उन्होंने अपने हक में और देश मे अमनो अमान की शांति के लिए साबिर पाक से दुआ की, उन्होंने कहा कि साबिर पाक की दरगाह पर आकर उन्हें एक सुकून मिला है।
आपको बताते चलें कि मोहम्मद दानिश जिनको आज पूरा भारत भली भांति जानता है उनको इस बुलंदी तक का सफर आसान नहीं रहा, उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए एक दो बार नहीं कई बार अपनी किस्मत को आजमाया है। अगर बात करें उनके सफर की तो 2016 में द वॉइस ऑफ पंजाब के सीजन सिक्स के फाइनल में वह बाहर हो गए, फिर 2017 के द वॉइस इंडिया के सीजन सिक्स में सेमीफाइनल में वह बाहर हो गए, फिर 2021 के इंडियन आइडल के सीजन 12 में 6 फाइनलिस्ट में आने के बाद फिर बाहर हो गए, इतनी नाकामियों के बाद भी जनता ने उन्हें सराहा और उनकी आवाज को पसंद किया जो आज हिमेश रेशमिया के साथ एक एल्बम में अपनी आवाज से 2 गाने गाए और लोगों को अपनी मधुर आवाज से मोहित करने का काम कर रहे हैं।