रुड़की के रामपुर से मछली बाजार रोड पर गुरुवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है, आज साप्ताहिक बाजार से सटे पेट्रोल पंप स्थित बेखोफ दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, युवक पर लाठी डंडो और लात घुसा से हमला किया जा रहा है।
बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार मैं एक युवक को तीन युवक लाठी-डंडों और लात घूसों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पास मैं खड़े कुछ लोग उस युवक को बचाने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन बेखोफ दबंग उक्त युवक पर लगातार हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वही झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है इस बात की जानकारी अभी तक नही चल पाई है।
वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि पुलिस को अभी तक इस वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है, अगर किसी की तरफ से तहरीर प्राप्त होती है तो तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।