रुड़की में प्रेम प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, दरअसल एक महिला का प्रेम प्रसंग एक बैंक मैनेजर से हो गया, जिसकी जानकारी महिला के पति को भी थी, महिला का पति रोडवेज में कर्मचारी है, दोनों के प्रेम संबंधों को लेकर घर में कई दिनों से तनाव की स्थिति थी बनी हुई थी, इसी के चलते महिला की 14 साल की बेटी बुधवार को घर से फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का एक बैंक मैनेजर से प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद दोनों का ये सिलसिला काफी समय तक चलता रहा, जब इसकी भनक महिला की बेटी को लगी तो वह घर से फरार हो गई, जिसकी सुचना पिता ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छानबीन की तो पता चला कि किशोरी उनके प्रेम संबंधों के चलते फरार हुई थी। जिसके बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं पुलिस ने बैंक मैनेजर को कोतवाली बुलाया और उसे जमकर फटकार लगाई। इसके बाद महिला ने भी प्रेम संबंध खत्म करने का आश्वासन दिया, बाद में किशोरी को उसकी दादी के साथ रवाना कर दिया गया।