रूडकी की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष पुत्र विजेंदर रूड़की के कृष्णानगर मोहल्ले का निवासी है, दरअसल आशीष नशे का आदि हो चुका था और नशे की लत व रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी करता था।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली पुलिस को नरेंद्र कुमार निवासी शेखपुरी, गांधीनगर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि उसकी स्कूटी TVS जूपिटर संख्या UP11 BZ132 चोरी हो गई है, वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा आशीष को कृष्णा नगर से रामनगर की तरफ से आते हुए इस घटना से सम्बंधित चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। आशीष से जब गाड़ियों को चोरी करने के संबंध में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है, और अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृष्णा नगर से स्कूटी चोरी की है, पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।