भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शीतकाल के दौरान इस वर्ष 11 साधुओ को तप करने की अनुमति ज़िला प्रशासन के द्वारा दी गई है। इस वर्ष 50 साधुओं ने बद्रीनाथ धाम में शीतकाल के दौरान अनुमति के लिए आवेदन किया था,अनुमति के लिए साधुओं के द्वारा जमा किये गए दस्तावेजो की जिला प्रशासन द्वारा गहनता से जांच करने के बाद 11 साधुओं को बद्रीनाथ धाम में शीतकालीन प्रवास की अनुमति प्रदान की गई है।
बता दे कि बदरीनाथ में शीतकाल के दौरान भारी बर्फवारी होने के बाद पूरी बदरीशपुरी 5 से 8 फुट बर्फ से ढकी रहती है। जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ती है। लेकिन आध्यात्म की शक्ति के बूते प्रतिवर्ष यहां साधु-संत प्रशासन से अनुमति लेकर तपस्या करते हैं। ऐसे ही इस वर्ष यहां धाम में शीतकालीन प्रवास के लिये 50 साधुओं ने प्रशासन से बदरीनाथ धाम में प्रवास की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन की ओर से 11 साधुओं को ही धाम मे निवासी की अनुमति दी गई है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूर्ण कर 11 साधुओं को शीतकाल में बदरीनाा धाम में शीतकालीन प्रवास और तपस्या की अनुमति प्रदान की गई है।