रुड़की: लंढौरा क्षेत्र के गाधारौना गांव में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वही अब तक 40 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक मरीज की मौत की भी सूचना है। वही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के सैम्पल जांच कर रही है और ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।
दरअसल रूड़की के लंढोरा क्षेत्र के गाधारोना गांव में ड़ेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गाधारोना गांव में 40 से अधिक लोगो में ड़ेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वही सवास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा डाल लिया है और ग्रामीणों के सेम्पल लेकर निरन्तर जाँच कर रहे है, साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे है।
बता दें कि रुड़की सिविल अस्पताल प्रशासन भी ड़ेंगू को लेकर सतर्क हो चला है जिसके चलते 6 मरीज अस्पताल में भर्ती है, वही 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जिसमे 24 घण्टे मरीजो की हर तरह की सुविधाओं के लिए डॉक्टर तैनात किए है।
वहीं सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल का कहना है कि ड़ेंगू को लेकर आमजन को भी जागरूक होना बहुत ज़रूरी है तभी ड़ेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है।