रुड़की सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर पर फर्जी दस्तावेज लगाकर अस्पताल में तैनाती करने का मामला सामने आया है, जिस संबंध में चिकित्सा अधिकारी की तैनाती करने के आरोप में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि थाना रायपुर में वादी डॉक्टर डीडी चौधरी डिप्टी रजिस्ट्रार उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल डांडा लाखोंड देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि अनिल कुमार पुत्र प्रेमलाल नौटियाल निवासी 16 लोअर नकरौंदा निकट जीरो पॉइंट थाना डोईवाला देहरादून, हाल तैनाती चिकित्सा अधिकारी उपजिला चिकित्सालय रुड़की द्वारा उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में अनुचित लाभ प्राप्त करने के इरादे से दस्तावेजों को असली के रूप में प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बतौर चिकित्सक अपना गलत पंजीकरण करवाकर गैरकानूनी रूप से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी प्राप्त की गई है। मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कराई गई। वहीं तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 553/21 धारा 420 467 468 471 आईपीसी बनाम अनिल कुमार पंजीकृत किया गया है।
वहीं इस मामले में रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार की तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।