हरिद्वार TODAY
रुड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एक कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी, कार में नोएडा के एक दंपत्ति सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं, वही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम लग गया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा निवासी एक दंपत्ति अपनी होंडा अमेज कार में सवार होकर हरिद्वार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे, जैसे ही इनकी कार पतंजलि फ्लाईओवर पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक यूपी रोडवेज की बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सुखी नदी में जा गिरी, हादसा होते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, बताया गया है कि बस चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को कार से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने कब्जे में ले लिया है।