रुड़की में फुटपाथ पर सो रही एक किशोरी से आधी रात को छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दरअसल किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले बुजुर्ग चौकीदार की करतूत नगर निगम पुल पर लगे कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली के कंट्रोल रुम में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने कैमरे में आरोपित की करतूत देखकर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ल्ला निवासी सलीम मेनबाजार और आसपास चौकीदारा करता है। शनिवार की रात नगर निगम पुल के फूटपाथ पर भीख मांगने वाली एक किशोरी और उसकी मां सो रही थी। सलीम रात को करीब दो बजे नगर निगम के फुटपाथ पर पहंचा जिसके बाद चौकीदार ने किशोरी के पास पहुंचकर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। कुछ देर तक अश्लील हरकत करने के बाद आरोपित वहां से निकल गया। यह पूरा मामला नगर निगम पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। नगर निगम पुल समेत अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम रुड़की कोतवाली में बतनाया गया है। कंट्रोल रूम में तैनात महिला कांस्टेबल ने जब बुजुर्ग चौकीदार की करतूत देखी तो कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने तुंरत ही आरोपित को हिरासत में ले लिया।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर चौकीदार सलीम पर मुकदमा दर्ज किया है। उन्हाेंने यह भी बताया कि किशोरी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित पहले भी उसके साथ इस तरह की हरकत कर चुका है।