हरिद्वार TODAY
रूड़की में बीती देर रात एक घर में तमंचों से लैस होकर बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। इस दौरान घर में मौजूद महिला को भी तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, वहीं बदमाश घर का कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में भंवर सिंह नाम के व्यक्ति का आवास है। गुरुवार की देर रात घर में भंवर सिंह का पुत्र संदेश उसकी पत्नी, मां और डेढ़ साल का बच्चा मौजूद थे। संदेश के अनुसार अचानक तमंचों से लैस तीन बदमाश उनके घर के अंदर दाखिल हुए और घर में मौजूद डेढ़ साल के बच्चे के सर पर तमंचा रखकर घर में लूटपाट शुरू कर दी। इसके साथ ही उसकी मां को तमंचे की बट से घायल कर दिया। बताया गया है कि बदमाश घर में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। संदेश ने इसकी सूचना 100 नंबर के माध्यम से पुलिस को दी। परिजनो के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नही पहुंची। बाद में पीड़ित कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह कोतवाली पहुंचे।
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी घटनाक्रम की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।