रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव में खौफ के साए में एक परिवार जीने को मजबूर है। दरअसल रूड़की के रामपुर गांव निवासी अब्दुल कुद्दूस नामक एक व्यक्ति भंगेड़ी गांव में अपने परिवार के साथ करीब 9 सालों से रह रहा है, अब्दुल कुद्दूस का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट की है और उनका मकान कब्जाना चाहते हैं, वहीं इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, हांलाकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि अब्दुल कुद्दूस पुत्र शमशाद निवासी रामपुर, हाल निवासी भंगेड़ी महावतपुर में करीब 9 वर्ष पूर्व अशरफ पुत्र अकबर निवासी भंगेड़ी से डेढ़ बीघा जमीन 2 लाख 97 हजार रुपये देकर बैनामा कराया था, जिसके बाद अब्दुल अपने परिवार के साथ भंगेड़ी महावतपुर में रहने लगा। आरोप है कि क्षेत्र में जमीन के दाम बढ़ जाने से अशरफ के दिल में लालच आ गया और उसने अब्दुल को जमीन वापस करने को कहा, अब्दुल के द्वारा जमीन वापस ना करने पर अब्दुल के साथ जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जाने लगी।
आरोप है कि बीती 25 अक्टूबर की रात को अब्दुल घर नहीं था तो आधी रात के समय अशरफ अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और अब्दुल के घर जाकर दीवार तोड़ दी, जिसके बाद अब्दुल की पत्नी ने उनका विरोध किया तो अशरफ और उसके साथियों ने अब्दुल की पत्नी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए और जाते-जाते धमकी देकर गए कि यहां से मकान छोड़कर चले जाओ नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। वहीं जब अब्दुल अगले दिन अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने रात में हुई घटना की जानकारी दी, जिस के बाद अब्दुल ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई और अब्दुल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है, पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।