हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, वहीं चोरी की यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों को तलाश करने में जुट गई है।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली पुलिस को न्यू रामनगर रुड़की निवासी सूरज प्रकाश त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि उनके पास एक मारुति कंपनी की ब्रेजा गाड़ी है, जोकि उनके निवास स्थान सैनी क्रिकेट एकेडमी के समीप खड़ी हुई थी, जब उन्होंने पांच फरवरी की सुबह घर से बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी, इसके बाद उन्होंने पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, तो उसमें दिखाई दिया कि देर रात करीब 2:30 बजे एक आई 20 कार में सवार होकर तीन लोग आए और उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चोरी करके ले गए, इसके बाद मामले की सूचना उनके द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञास्त चोरों की तलाश करने में जुट गई है।