हरिद्वार TODAY
रुड़की के भगवानपुर में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने सोमवार को प्रतिबंधित मांस ले जा रहे एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से 60 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस मिला है, आरोपी ने गौकसी में शामिल तीन और साथियों के नाम टीम को बताए हैं, उनकी तलाश में भी टीम दबिश दे रही है।
दरअसल उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड हरिद्वार के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिकरोढ़ा के जंगल में एक स्थान पर गौकसी की गई है, गौकसी के बाद मांस लेकर एक युवक पुहाना चौक की ओर से फ्लाईओवर से जाएगा, सूचना पर टीम ने बाइक सवार को पकड़ लिया, उसकी बाइक पर एक बड़ा थैलानुमा बैग था।, पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि बैग में गौमांस भरा है, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हसीन निवासी सिकरोढ़ा बताया है, उसने बताया कि उसने अपने साथी अलीम पुत्र सलीम, कादिर पुत्र हाफिज, इश्तकार पुत्र फानू निवासी ग्राम सिकरोड़ा के साथ मिलकर एक काले रंग का बड़ा बैल गांव सिकरोड़ा के बागों में काटा गया था, जिसके गौ मांस को सभी ने अपने अपने हिस्सों में बांट लिया था, उसके हिस्से में लगभग 60 किलोग्राम गोमांस आया था, जिसे वह मोटरसाइकिल पर बिक्री के लिए पुहाना गांव ले जा रहा था।
गौ संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी का चालान कर दिया गया है, साथ ही अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, टीम में कांस्टेबल प्रवीण कुमार व प्रवीण सैनी शामिल रहे।