हरिद्वार TODAY
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक बन्द पड़े मकान में अलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया, जब परिवार वापस घर लौटा तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए, सूचना पर पहिंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है, पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस अब अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गाँव निवासी अफजाल मंगलवार की शाम जब घर मे ताला लगाकर अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में गया तभी उसके पीछे दीवार कूदकर घर मे दाखिल हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जब परिवार के लोग घर वापस लौटे तो अलमारी के ताले टूटे पड़े थे और घर का सामान बिखरा हुआ था, ये देखकर उनके होश उड़ गए, उन्होंने देखा कि अलमारी मे रखी लगभग डेढ़ लाख की नकदी व एक लाख की ज्वैलरी गायब थी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची, पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, वही पीड़ित अफ़ज़ाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।