हरिद्वार TODAY
रुड़की के तेलीवाला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई, सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी पहुंच गए, परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के फतेहपुर गांव निवासी रिज्ज़ाक़ की पुत्री सोनम का विवाह 6 माह पूर्व गुलजार पुत्र इकराम के साथ हुआ था, मंगलवार की दोपहर सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं तबीयत खराब होने की सूचना पर सोनम के परिजन उसकी ससुराल पहुंच गए, जहां पर उन्हें सोनम मृत हालत में मिली, इसके बाद सोनम के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने पहले तो ससुराल पक्ष से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
वही बताया गया है कि सोनम के माता-पिता का उस समय देहांत हो गया था जब वह करीब 8 साल की थी, जिसके बाद सोनम की बड़ी बहन ने उसे पाल पोस कर बड़ा किया और बालिग होने के बाद उसकी शादी कर दी, वही बताया गया है कि सोनम को टीबी की बीमारी लग गई, हालांकि उसका उपचार भी चल रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसपर उसके ससुराल पक्ष ने उसे रूड़की के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं पुलिस को इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।
गंगनहर कोतवाली के एसएसआई रंजीत खनेड़ा ने बताया कि अभी मामले में तश्रीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।