रुड़की क्षेत्र के बिझोली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथयों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस अब पूरे मा।ले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर निवासी छोटा नामक व्यक्ति ने अपनी पुत्री सुभहानी की शादी आरिफ पुत्र मुनफैद निवासी बिजौली थाना मंगलौर में साल 2007 में की थी, शादी के शुरुआत में सब कुछ सामान्य था लेकिन बाद में आरिफ के द्वारा मोटरसाइकिल की डिमांड की जाने लगी। इसी बात को लेकर परिवार में आए दिन पति-पत्नी के बीच मारपीट होने लगी, परिवार के द्वारा दोनों में कई बार आपसी समझौता भी कराया गया लेकिन उसके बाद भी दोनों के बीच मारपीट होती रही। वहीं बीते दिन सुभहानी ने अपने परिवार को फोन किया और बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है और उसके बाद फोन कट गया। परिवार के द्वारा बार-बार फोन करने पर जब बात नहीं हो सकी तो परिजन सुभहानी की ससुराल पहुंचे जहां उन्होंने सुभहानी को मृत अवस्था में पाया, जिसके बाद परिवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी जा रही है। बताया जा रहस है कि मृतका के 3 बच्चे भी हैं, वहीं सुभहानी की मौत को लेकर परिवार में मातम का माहोल है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रही है।