हरिद्वार TODAY
रुड़की: करीब सप्ताह भर पहले घर से फरार हुए प्रेमी जोड़े की परिजन तलाश कर रहे थे, जिनकी तलाश करते-करते परिजन पिरान कलियर पहुंच गए, आखिरकार प्रेमी जोड़ा परिजनों के हत्थे चढ़ ही गया, इस दौरान परिजनों ने प्रेमी जोड़े को दबोचते हुए प्रेमी की जमकर धुनाई की और कार में डालकर अपने साथ ले गए, दरअसल ये सबकुछ फिल्मी स्टाइल में हुआ, मौके पर देखने वालों का हुजूम भी लगा और पिक्चर का D एंड हो गया।
जानकारी के मुताबिक़ पथरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव निवासी युवक ओर युवती करीब एक सप्ताह पूर्व अपने घर से फरार हो गए थे, वही परिजनों ने पथरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई और स्वयं भी दोनों की तलाश में जुटे थे, आज सुबह प्रेमी युगल एक कार में सवार होकर कलियर पहुंचा, जहां पार्क में युवक ने गाड़ी पार्क की, वहीं तलाश में जुटे परिजन भी कलियर पहुंच गए, उन्होंने युवक और युवती को पार्किंग स्थल पर देखा तो कार को चारों ओर से घेर लिया और युवक को और युवती को कार से बाहर निकालते हुए दोनों को अलग-अलग दिशा में ले गए और युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट करने के बाद युवती के परिजन युवक को फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में डालकर मौके से चले गए, वहीं दूसरी गाड़ी में युवती को भी अपने साथ बिठाकर ले गए, सबकुछ फिल्मी स्टाइल में हुआ ये माजरा देखने वालों का हुजूम लगा रहा।