रुड़की में ऊर्जा निगम की टीम ने शहर में कई जगह ताबड़तोड़ छापे मारे हैं, ऊर्जा निगम टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ऊर्जा निगम टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापे मारते हुए 18 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। वहीं इस मामले में ऊर्जा निगम की तरफ से पुलिस को तहरीर भी दी गई है।
बता दें कि ऊर्जा निगम टीम को शिकायत मिली थी कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भारत नगर में कई घरों में बिजली चोरी की जा रही है। जिसकी शिकायत मिलने पर ऊर्जा निगम की टीम ने भारत नगर मोहल्ले में छापेमारी की। टीम ने करीब 20 मकानों पर छापे मारे जिनमें से करीब 11 घरों में बिजली चोरी का इस्तेमाल होते हुए मिला है। टीम ने मौके से बिजली के केबिल जब्त किए हैं। इस दौरान टीम के साथ हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई।
वहीं शनिवार की रात ढंढेरा फाटक के पास ऊर्जा निगम की टीम ने छापा मारकर 7 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में ऊर्जा निगम की टीम ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। वहीं इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर मिली है जांच पड़ताल के बाद सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।