रुड़की के लंढोरा स्थित जौरासी गांव में 5 दिन से लापता युवक का शव घर के पास ही भूसे के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है, युवक का शव सड़ गल गया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है, पुलिस ने बताया कि 10 नवंबर को शाहरुख लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी, पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था।
बता दें कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव निवासी शाहरुख 22 वर्ष पुत्र इरफान बीती 10 अक्टूबर से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने शाहरुख की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, सोमवार की सुबह कुछ बच्चे खेल रहे थे तो बच्चों की नज़र भूसे के कमरे पड़ी तो बच्चों ने देखा कि शाहरुख का शव फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं इस मामले में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।