रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा स्थित गाधारोना गांव में पिछले कई अरसे से खनन माफिया लगातार अवैध खनन को अंजाम देते आ रहे है। खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द है कि उन्हें शासन प्रशासन का कोई ख़ौफ़ नही रहता, जानकारी के मुताबिक लंढोरा के गाधारोना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के सामने बंजर पड़े टीलों से हज़ारों घन मीटर का खनन यह खनन माफिया अब तक कर चुके है, सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने 3 डम्पर और 2 जेसीबी मशीन मौके से अवैध खनन करते हुए पकड़े हैं।
बता दे कि एक खनन माफिया के 2 डम्पर व एक जेसीबी मशीन 30 अक्टूबर को ही पकड़ी थी, जिसके बाद भी यह खनन माफिया बाज़ नही आया और अवैध रूप से दोबारा खनन करने लगा। इसी के लते आज एक बार फिर नायाब तहसीलदार ने 3 डम्पर और 2 जेसीबी मशीनों को अवैध खनन करते हुए पकड़ना चाहा तो खनन माफिया मौके से फरार हो गए, दरअसल सूचना पर पहुंचे अपनी टीम के साथ नायाब तहसीलदार द्वारा खनन माफियाओं का पीछा भी किया गया लेकिन वो हाथ नहीं लगे, खनन माफिया अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए, हालांकि इस बीच तहसीलदार के ड्राइवर ने एक जेसीबी चालक का मोबाईल जब्त कर लिया। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक प्रशासन इन खनन माफियाओं पर पूरी तरह से रोक लगा पाएगा।