एक्सक्लुसिव: रुड़की की गंगनहर में एक विवाहिता ने छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, वहां से गुजर रहे एक छोटा हाथी के ड्राइवर ने गंगनहर में कूदकर महिला की जान बचाई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस महिला को कोतवाली लेकर पहुंची है जहां महिला के ससुराल वालों को बुलाया जा रहा है।
बता दें कि रूड़की के कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी मुस्कान की शादी 15 वर्ष पूर्व कलियर थाना क्षेत्र के मुकरपुर में इंतेजार के साथ हुई थी, इंतेजार स्वीफ्ट कार पर ड्राइवरी करता है, महिला के 2 बेटे और दो बेटी भी हैं, मुस्कान के पति ने करीब दो वर्ष पूर्व दूसरी शादी कर ली थी, मुस्कान का पति इंतेजार मुस्कान को घर का खर्च नहीं देता है और मुस्कान के साथ मारपीट भी करता है, इसी के चलते मुस्कान ने आज रूड़की के सोलानी पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी, वहीं पुल से गुजर रहे एक छोटा हाथी के ड्राइवर ने महिला को कूदता देख गंगनहर में छलांग लगा दी और बमुश्किल महिला को बचाया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली लेकर आ गई, वहीं अब पुलिस महिला के ससुराल वालों को बुलाने का प्रयास कर रही है।