हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय गोरव पुत्र राकेश निवासी अम्बर तालाब की रामनगर स्थित चाय की दुकान है, बताया गया है कि गोरव की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, जिसके बाद गोरव ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, वहीं गोरव की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने गोरव को रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान गोरव की मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अम्बर तालाब मोहल्ला निवासी गोरव और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसपर गोरव ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी एक बार गोरव ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था हालांकि उस समय गोरव की जान बच गई थी, उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।