हरिद्वार TODAY
रुड़की में बीती देर रात बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग होने से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, युवकों द्वारा की गई फायरिंग की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।
बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, इसी दौरान एक पक्ष ने तमंचा निकाल कर एक के बाद एक तीन हवाई फायरिंग कर दी, फायरिंग होंने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इसी बीच किसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन फायरिंग करने वाले बाइक सवार युवक पुलिस के आने से पहले ही मौके से निकल गए, फायरिंग की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश कर रही है, पुलिस को अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए, बीएल भारती ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।